दिल्ली धमाका: लाल किला के पास भीषण विस्फोट में 8 की मौत, PM मोदी बोले- ‘साजिश करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा

3 Min Read
https://www.bbc.com/news/
https://www.bbc.com/news/

दिल्ली के लाल किला इलाके में सोमवार शाम हुए भीषण धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए। शाम करीब 6:52 बजे हुए इस विस्फोट ने आस-पास खड़ी गाड़ियों को मलबे में बदल दिया।

पुलिस ने मामले में Explosives Act और UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि, धमाके की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। दिल्ली पुलिस अधिकारी राजा बंथिया ने बताया कि घटनास्थल से कोई छर्रा नहीं मिला है और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

भूटान से बोले प्रधानमंत्री मोदी

भूटान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह लगातार जांच एजेंसियों से संपर्क में हैं।
“हमारी एजेंसियां इस साजिश की जड़ तक पहुंचेंगी। जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा मिलकर रहेगी,” मोदी ने कहा।

ये भी पढ़ें:
Delhi Blast की गूंज कश्मीर तक! ‘टेरर मॉड्यूल’ पर बड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार – आखिर कौन है 13 मौतों का गुनहगार?
Delhi Blast की गूंज कश्मीर तक! ‘टेरर मॉड्यूल’ पर बड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार – आखिर कौन है 13 मौतों का गुनहगार?
November 15, 2025

धमाके में दो परिवारों का दर्द

मारे गए लोगों में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के कंडक्टर अशोक कुमार और उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी लोकेश अग्रवाल भी शामिल हैं।
लोकेश के भाई सोनू अग्रवाल ने बताया कि वह दिल्ली में अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे और लौटते वक्त रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास धमाका हो गया।
“हमने फोन किया तो पुलिसकर्मी ने उठाया और हादसे की जानकारी दी,” सोनू ने कहा।

अशोक के भाई देवेन्द्र कुमार ने बताया कि अशोक ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। “वह तीन बच्चों के पिता थे,” उन्होंने कहा।

उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक

गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार रात अपने आवास पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में गृह सचिव, IB डायरेक्टर, NIA प्रमुख और दिल्ली पुलिस आयुक्त मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इस घटना के जिम्मेदार लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।”

ये भी पढ़ें:कश्मीर में बड़ा धमाका! पुलिस स्टेशन में विस्फोट, 7 की मौत – कैसे फटा जब्त किया गया बारूद?
कश्मीर में बड़ा धमाका! पुलिस स्टेशन में विस्फोट, 7 की मौत – कैसे फटा जब्त किया गया बारूद?
November 15, 2025

तीन दिन के लिए बंद रहेगा लाल किला

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने जांच के मद्देनजर लाल किला तीन दिन के लिए बंद कर दिया है।
दिल्ली और अन्य राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी है।

सुबह की तस्वीरों में घटनास्थल पर जली हुई गाड़ियां और सबूत तलाशते जांच अधिकारी नजर आए।

Share This Article